Breaking News

कांग्रेस ने पेट्रोलियम पदार्थ के मूल्य को कम करना एक ड्रामा बताया

केंद्र सरकार सो रुपए की कीमत पहुंचाने के बाद पांच और ₹10 कम कर रही

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि कुछ ही महीनों में पेट्रोल की कीमत में 30 रुपये और डीजल की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 100 पार कीमत पहुंचाने के बाद केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल की कीमत पांच रुपये और डीजल की कीमत 10 रुपये छूट देना पर्याप्त नहीं है बल्कि यह एक ड्रामेबाजी और भाजपा की स्टेटजी है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह फैसला देश के विभिन्न राज्यों में संपन्न उपचुनाव परिणाम का असर हैं।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि झारखंड सरकार जब से सत्ता में आई है गठबंधन सरकार ने दो वर्ष में एक भी वैट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की, पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में जितना टैक्स वसूला जा रही था वहीं टैक्स अब भी लग रहा है ये बात भाजपा को समझ में आना चाहिए जबकि राज्य सरकार के आय का स्रोत भी सीमित है, ऐसे में वैट घटाने की मांग राजनीति से प्रेरित हैं।पार्टी यह चाहती है कि अगर केंद्र सरकार टैक्स को न्यूनतम कर दे तो पेट्रोल डीजल की कीमत 35 रुपये नीचे हो जाएगा और जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि अब भी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर जितना उत्पाद कर वसूला जा रहा है, वह वर्ष 2014 में यूपीए सरकार से कई गुणा अधिक है, इसलिए केंद्र सरकार को ही उत्पाद शुल्क और अधिक कम कर जनता को महंगाई से राहत देनी चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ0 राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क में थोड़ी कमी नहीं की गयी है, बल्कि यह शुल्क अब भी काफी ज्यादा है और केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क के माध्यम से गरीब जनता से हजारों करोड़ रुपये वसूल कर अपने पूंजीपति मित्रों को सहायता पहुंचाने में जुटी हैं।