कोयला के अवैध खनन और कारोबार की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन हुई सक्रिय
मांडू (रामगढ़)। जिला में कोयला के अवैध कारोबार के खबर सामने आते ही पुलिस-प्रशासन सक्रिय होते हुए छापामारी अभियान आरंभ कर दिया है। जिला के मांडू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौनियाबेड़ा एवं रंगूबेड़ा में भारी मात्रा में अवैध कोयले का स्टॉक होने की सूचना मिलते ही मांडू पुलिस अलर्ट हो गई। शुक्रवार को थाना प्रभारी मणीदीप के नेतृत्व में कनिय पुलिस पदाधिकारियों ने इन दोनों जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस टीम को करीब 12 मिट्रिक टन स्टीम कोयला हाथ लगा। थाना प्रभारी मणीदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम नौनियाबेड़ा और रंगूबेड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर अवैध कोयला जमा कर रखा गया है। जिसे कारोबारी जल्द ही ठिकाने लगाने वाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियान चलाकर सभी कोयले को ज़ब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि कोयले के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस जल्द ही ऐसे तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी।