Breaking News

प्रखंड मुख्यालय में कृषि विभाग ने किया कृषि चौपाल का आयोजन

किसानो को रबी एवं खरीफ फसल उत्पादन एवं बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी दी गई

गोला (रामगढ़) प्रखंड मुख्यालय गोला के प्रांगण में बुधवार को कृषि चौपाल का आयोजन कृषि विभाग द्वारा किया गया ।उक्त चौपाल में रबी एवं खरीफ फसलों से संबंधित कृषि तकनीकों , फसल उत्पादन एवं बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी कृषकों के बीच केवीके मांडू के कृषि वैज्ञानिक डॉ इंद्रजीत एवं डॉ आशीष के द्वारा दी गई । प्रखंड कृषि पदाधिकारी महादेव महतो के द्वारा कृषि विभाग से संचालित विभिन्न योजनाओं एवं किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पैक्स में धान बिक्री की जानकारी दी गई।इस अवसर पर जिला कृषि सलाहकार अध्यक्ष विजय ओझा, जनसेवक विमल कुमार बेदिया, सुनिल कुमार,आनंद कुमार ,उपेंद्र कुमार जॉर्ज टुडू, जनार्दन प्रसाद गोप, पंकज कुमार,विकास कुमार, एटीएम बीटीएम ,गोला पैक्स अध्यक्ष कमाल शहजादा,कृषक मित्र एवं प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।