120 प्रतिभागियों ने लिया भाग
बड़कागांव संवाददाता
बड़कागांव प्रखंड के ग्राम चेपाखुर्द में दीपावाली के शुभअवसर पर माँ शारदा युवा क्लब के द्वारा उत्क्रमित मध्यविद्यालय में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों का जी एस ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे क्षेत्र के कुल 120 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था।इस प्रतियोगिता मे विभिन्न विषयों से कुल 60 प्रश्न पूछे गए थे। जिसमें इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के साथ टॉप टेन में आने वाले सभी विद्यार्थियों को दिनांक 11 नवंबर 2021 को सुबह 8:00 बजे सुधा पुरस्कृत देकर सम्मानित किया जाएगा।
ज्ञान प्रतियोगिता के परीक्षा निरीक्षक कुलदीप कुमार साहू विक्की करमाली सुरेंद्र राम राजा करमाली तारकेश्वर महतो गणेश यादव राजू महतो ऋषि यादव व परीक्षा वीक्षक अनुज यादव राजकुमार साहू जुगल किशोर यादव सुनील कुमार दास अमित यादव अमित कुमार दास व अन्य लोग उपस्थित थे।