Breaking News

दीपावली और काली पूजा को लेकर बाजारों में रही भीड़

महंगाई और कोरोना संक्रमण का सीधा असर

मिठाई, फल-फूल,सजावट एवं पटाखों की दुकानों में भीड़

रामगढ़। ऐसे तो रामगढ़ जिला त्यौहार के मौसम में जबरदस्त परफॉर्मेंस करता है।लेकिन इस वर्ष त्यौहार के मौसम में महंगाई और कोरोना संक्रमण की मार आम लोगों पर पड़ती दिखी है। दुर्गा पूजा के बाद दीपावली और काली पूजा को लेकर व्यवसायियों में काफी उत्साह थी। व्यवसायियों ने काफी तैयारी कर रखी थी।  लेकिन महंगाई और कोरोना संक्रमण के कारण बाजार में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिखा।

दीपावली और काली पूजा को लेकर बाजार में भीड़ जरूर रही। लेकिन खरीदारी अपेक्षाकृत काफी कम हुई है। खासकर जिला के रामगढ़ शहर,भुरकुंडा, गोला, पतरातू, कुज्जू, रजरप्पा के बाजार में काफी भीड़ रहती थी। कोयलांचल और शहर के लोग इस मौके पर जमकर खरीददारी करते थे। जानकारों की मानें तो पेट्रोलियम पदार्थों के बढे मूल्यों के कारण इस बार लोगों ने वाहन खरीदने में इतनी दिलचस्पी नहीं दिखलाई है। जितना कि पिछले वर्षों में दिखाई पड़ती थी। इस बार बाजार में ज्वेलरी की खरीदारी भी अपेक्षाकृत कम हुई है। बाजारों में धनतेरस से लेकर दीपावली तक काफी खरीदारी होती थी। लेकिन इस बार वैसी खरीदारी होती नहीं दिखी है। दीपावली के दिन गुरुवार को बाजार में भीड़ रही। बाजार में काफी रौनक दिखी।लेकिन लोगों ने महंगाई के कारण काफी संभलकर खरीदारी किया।आवश्यकता की चीजों की ही खरीदारी हुई है। बाजार में मिठाई की दुकानों में भीड़ दिखी। मिठाई की दुकानों में खरीदारी भी ग्राहकों ने की है।

वहीं इस बार दीपावली में मिठाई के अलावा ड्राई फूड के गिफ्ट भी काफी बिके हैं। साथ ही गिफ्ट आइटम भी काफी खरीदा है। वही पटाखों की बिक्री भी ठीक-ठाक हो गई है। घरों के सजावट के फूल पत्ती भी बाजार में लोग खरीदते दिखे। घरों एवं व्यवसाय प्रतिष्ठानों को सजाने के लिए केला के वृक्ष और फूलों की लड़ियां भी बिकी है। लेकिन इस वर्ष चीजों के दाम पिछले वर्ष की अपेक्षा 20 से 30% महंगी रही है। शहर एवं कोयलांचल के व्यवसायियों के माने तो इस त्योहारी मौसम में वर्ष 2019 के अपेक्षा आधी बिक्री हुई है।