घाटो थाना क्षेत्र से कोयला के अवैध कारोबार की आ रही थी सूचना
कुज्जू ओपी क्षेत्र के लोहा गेट क्षेत्र से हो रहा अवैध कारोबार
मांडू (रामगढ़)। जिला के मांडू थाना क्षेत्र के घाटों ओपी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से कोयले की अवैध खनन और कारोबार होने की सूचना लगातार आ रही थी। इस सूचना पर सीसीएल प्रबंधन और रामगढ़ जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध खनन स्थल को डोजरिंग करा दिया है। जिला प्रशासन के दबाव में बुधवार की शाम को सीसीएल के अधिकारी और सुरक्षा विभाग तथा जिला पुलिस प्रशासन के लोग संयुक्त रूप से घाटो थाना क्षेत्र के केदला और लइयो क्षेत्र में स्थित कोयले के अवैध खनन स्थल को रोज रिंग कर बंद करा दिया है। जिससे कि क्षेत्र में कोयले का अवैध खनन फिलहाल बंद हो गया है।
वही जिला के कुज्जू ओपी क्षेत्र के लोहा गेट के निकट से कोयले के अवैध कारोबार की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि यहां से बड़े ट्रकों पर पोड़ा कोयला लादकर बिहार भेजा जा रहा है। रोजाना लोहा गेट क्षेत्र से दो से तीन तीन ट्रक अवैध कोयला निकाले जाने की चर्चा हो रही है।