हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
अमन साव गिरोह के पाँच अपराधी गिरफ्तार
पुलिस ने 7.65 एम एम का 5 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन ,3 मोटर साईकल,4 मोबाइल बरामद किया
एसडीपीओ बड़कागांव के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
हजारीबाग। जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी । जिला के बड़कागांव पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिला के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बुधवार को पत्रकारो से वार्ता करते हुए बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आने वाले अपराधियों में मो सलामत अंसारी पिता मुस्लिम मियां चंदौल-पुंदौल बड़कागांव ,मो जियारत पिता मो कादिर गुरु चट्टी, मो शोएब पिता अयूब अंसारी ग्राम बाबू बलिया अलकडीहा वारिस अंसारी पिता अजीम अंसारी ग्राम बाबू बलिया अलकडीहा और राहुल सोनकर उर्फ आनंद पिता संतोष प्रसाद सोनकर, गोल पार्क रामगढ़ शामिल है । उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से 7.65 एमएम के दो पिस्टल ,पांच जिंदा कारतूस दो मैगजीन, तीन मोटरसाइकिल 4 मोबाइल बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथ ने बताया कि गिरफ्त में आने वाले अपराधियों ने स्वीकार किया कि वे सभी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल-पुंदौल गांव के क्रिकेट मैदान में एकत्र हुए थे । पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यह अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से एकत्र हुए हैं ।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और मौके पर पांच अपराधियों को दबोच लिया गया ।अपराधियों ने पुलिस के समक्ष खुलासा किया है कि अमन साव जेल में रहते हुए उन सबों को फोन पर निर्देश देता है कि कहां-कहां घटना को अंजाम देना है। इस अभियान में बड़कागांव पुलिस निरीक्षक श्याम चंद्र सिंह, थाना प्रभारी गौतम कुमार,कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार, शैलेंद्र कुमार और बड़कागांव के सशस्त्र बल शामिल थे ।
पुलिस अधीक्षक ने मुख्यालय को लिखा पत्र ,अमन साव का बदलेगा जेल
हज़ारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि मुख्यालय को एक पत्र लिखा है जिसमें अमन साव को दूसरे जेल में शिफ्ट करने का आग्रह किया है। श्री चौथे ने बताया कि जेल में रहकर वह फोन का इस्तेमाल करता है और अपने गिरोह के सदस्यों को अपराध करने का निर्देश देता है । जेल में 2जी का कैमरा लगे होने के कारण अब भी फोन का इस्तेमाल अपराधी जेल में रहकर कर रहे हैं जो बहुत ही संगीन मामला है ।मुख्यालय पूरे प्रकरण पर जल्द संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
चेन्नई से गिरफ्तार शुकर गंझू को जल्द लेगी पुलिस रिमांड पर
पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बहुत बड़ा मामले का महत्वपूर्ण खुलासा कर सकते हैं।हजारीबाग पुलिस ने भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय नक्सली सदस्य शुकर गंझू को गिरफ्तार की। हजारीबाग पुलिस ने शुक्रर गझू पिता कमल गझू केरेडारी को ट्रांजिट रिमांड पर हजारीबाग लाई थी ।पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि शुक्रर गझू हजारीबाग के कई नक्सल कांडों में वांछित है। माओवादी का रीजनल कमांडर दीपक यादव उर्फ कालू यादव के दस्ते का सक्रिय सदस्य है। हजारीबाग पुलिस को जब यह सूचना मिली की शुक्रर गझू चेन्नई में रह रहा है। तो कोर्रा थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जो चेन्नई पहुंचकर स्थानिय पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए शुक्रर गझू को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया जहां पूछताछ करने के बाद उसे पुनः वापस कर दिया गया ।हजारीबाग पुलिस बहुत जल्द रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी ।उन्होंने बताया कि शुक्रर गझू बहुत से मामलों का खुलासा करेगा। वह हजारीबाग जिला के करीब एक दर्जन मामलों में वांछित है।