बड़कागांव संवाददाता
आयुर्वेद दिवस के अवसर पर बड़कागांव ब्लॉक मोड़ के समीप आइएमसी डीडी का उद्घाटन कंपनी के चेयरमैन शक्ति कुमार, क्राउन एंबेसडर शैलेंद्र साहू और हरेंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से फीता काटकर किया गया। डीडी संचालक सुनील कुमार ने बताया कि आईएमसी पूरी तरह से आयुर्वेद है इसका किसी प्रकार से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है। इस टीडी में आयुर्वेद के प्रोडक्ट एवं दवाइयां उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल से लोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं। हम लोगों को आयुर्वेद की ओर लौटना चाहिए।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चेयरमैन शक्ति कुमार, क्राउन एंबेसडर सैलेश साहू, हरेंद्र कुमार, रंजीत पंडित, टीडी सुनील कुमार, मोथरा महतो, उपेंद्र कुमार,देवनाथ कुमार,नरेश कुमार, रंजीत पाण्डे, ज्योति कुमारी, दीपिका कुमारी, इंदु सुमन, उर्मिला देवी, कमरुद्दीन अंसारी, कपिलदेव महतो, प्रकाश प्रजापति, जगदेव राम के अलावा दर्जनों लोग उपस्थित थे।