बैंक ऑफ इंडिया के द्वितीय तिमाही में बड़े मुनाफे की संभावना

रामगढ़। बैंक आफ इंडिया के वृत वर्ष 2022 की द्वितिय तिमाही में दर्ज किया 1.051 करोड रूपये मुनाफा वितीय वर्ष 2021 की द्वितिय तिमाही में 526 करोड के मुनाफे के मुकाबले इसमें 99.89% की तेज वृद्धि हूई हैं।बैंक आफ इंडिया ने वितीय वर्ष 2022 की द्वितिय तिमाही में साल दर साल 99.89% की वृद्धि के साथ 1.051 करोड रूपये निबल मुनाफा दर्ज किया हैं।रिटर्न आन ऐसेटस आरओए 0.53%रहा जिसमें सालाना आधार पर 25 बीपीए सुधार हुआ हैं एनआइएम 2.42%रहा जिसमे क्रमिक रूप से 26 बीपीएस का सुधार हुआ हैं।एनआइआइ क्रमिक रूप से 12.06% की वृद्धि के साथ 3.523 करोड रूपये रहा।अग्रीमों पर प्राप्ति 7.01% रही जिसमें क्रमिक रूप से 34 बीपीएस की वृद्धि हूई।सफल एनपीए अनुपात 12% हैं।क्रमिक रूप से 151 बीपीएस कम हुआ हैं।शुद्ध एनपीए अनुपात क्रमिक रूप से 56 बीपीएस निचे 2.79% पर हैं प्रावधान कवरेज अनुपात पीसीआर 87.81% हैं।

सीआरएआर मार्च 21 और जून 21 दोनों की तुलना में 17.05% अधिक रहा।आरएएम एडवान्स में साल दर साल 10.45% की वृद्धि हुई और यह एडवान्स का 53.65% हैं।सीएएमए जमा में सालाना आधार पर 12.31% और सीएएमए में 43.11% की वृद्धि हूई हैं।क्रेडिट लागत साल दर साल 207 बीपीएस से कम होकर 0.26% रही।स्लिपेज अनुपात 0.36% रहा जो क्रमिक रूप से 75 बीपीएस घट गया हैं।यह बैंक आॅफ इण्डिया की बहुत बड़ी उपलब्धि हैं।जिससे बैंक आफ इंडिया के प्रदेश स्तर के कर्मियों में खुशी का माहौल हैं।

preload imagepreload image
17:26