मेदिनीनगर : प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने पलामू वासियों को दीपावली, काली पूजा एवं भाई दूज की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया।उन्होंने कहा कि दीपावली बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार पलामू प्रमंडल वासियों के जीवन में खुशियां, प्रकाश एवं सुख-समृद्धि लाए। उन्होंने पलामू प्रमंडल के सभी नागरिकों से अपील किया कि पलामू प्रमंडल के तीनों जिला पलामू, गढ़वा एवं लातेहार की समृद्धि के लिए संकल्प के साथ एक दिया पलामू के नाम जरूर जलाएं। इस दिये के प्रकाश पूंज से पलामू प्रमंडल आलोकित, प्रकाशित होगा। और सभी के जीवन में खुशियां, सुख-समृद्धि आयेगी। और क्षेत्र का विकास होगा।जिसका लाभ सभी नागरिकों को मिलेगा।
आयुक्त ने कहा कि दीपावली त्योहार के अवसर पर घर-घर में माता लक्ष्मी की पूजा होती है। वहीं व्यवसायी वर्ग अपने दुकान, प्रतिष्ठान में धूमधाम से माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं। पूजन के बाद सामग्री को नदी तालाब, तालाब एवं अन्य जलाशयों में प्रवाहित करने की परंपरा है, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर हम सभी को समय रहते सचेत होने की आवश्यकता है। और किसी तरह से भी प्रदूषण नहीं फैले इसके लिए हर छोटी-छोटी कोशिशें करनी चाहिए। उन्होंने पलामू प्रमंडल वासियों से अपील किय कि पूजा उपरांत पूजन सामग्री को ऐसे स्थानों पर प्रवाहित करें। जिससे कि प्रदूषण का खतरा नहीं रहे। नदी, तालाब एवं अन्य जलाशयों में पूजन सामग्री को प्रवाहित कर प्रदूषण नहीं होने दें। जल को प्रदूषित होने से बचाएं। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक एवं प्लास्टिक युक्त सामग्रियों का विसर्जन भी नदी, तालाब एवं अन्य जलाशयों में कदापि नहीं करें। प्लास्टिक को लेकर नगरपालिका के गाइडलाइन का अनुपालन करें।एवं उसका सही तरीके से डिस्पोज करें। ताकि प्रदूषण मुक्त पलामू की परिकल्पना की जा सके ।और दीपावली का त्योहार सही मायने में फलीभूत हो सके।