Breaking News

जिला परिषद सदस्य ने सुलभ शौचालय का किया उद्घाटन

मेदिनीनगर : पांडू मुख्यालय बाजार में सुलभ शौचालय का उद्घाटन फिता काट कर पांडू जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार चंद्रवंशी ने किया।इस मौके पर इन्होंने कहा को यह शुलभ शौचालय को चालू होने से पांडू बाजार छेत्र के अलावे बाहर से आये महिला पुरुष सभी को सुबिधा मिलेगा। पहले लोग बिसम परिस्थिति में बाकी नदी के खुले में शौच करने के लिये विवस थे। जिससे आज आम लोगो को निजात मिलेगा। प्रखंड मुख्यालय में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। इस कारण शौचालय का होना जनहित में काफी उपयोगी है ।इस मौक़े पर अवधेश सिंह,बिमल चंद्रबंशी, बिनय चंद्रबंशी ,झगड़ पाण्डे ,मिथलेश चंद्रबंशी , उपेंद्र सिंह, सुखदेव राम ,सतिश कुमार ,सरयू सिंह ,छोटन चंद्रबंशी आदि उपस्थित थे।