Breaking News

नन्द कुमार महतो ने  दौरा कर जिला पार्षद की जताई उम्मीदवारी

गिद्दी: पंचायत चुनाव की आहट होते ही विभिन्न पदों पर अपनी कथित उम्मीदवारी जताते हुए उम्मीदवार जन संपर्क में जुट गये हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी कई लोग पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी जताते दिख रहे हैं। चुनावी पारा अब चढ़ता दिख रहा है। इसी क्रम में  डाडी भाग एक से जिला पार्षद पद के संभावित उम्मीदवार  चैनपुर गांव के नन्द कुमार महतो द्वारा बतौर योग्य उम्मीदवार बतलाते हुए अपनी दावेदारी जनता के समक्ष दावेदारी पेश कर रहे हैं। नन्द कुमार महतो बुधवार को होन्हेमोढ़ा, मोढ़ा, बडरीटांड़, नावाडीह, चैनपुर, कुर्रा-खपिया, बलसगरा,पतरंगी, कठेरवा, रबोध, सेनेगढ़ा, होसिर, कनकी इत्यादि गाँवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान के जरिए ग्रामीणों के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और अपना बहुमूल्य वोट देने के लिए कहा। उन्होंने अपने को गाव का ही बेटा-भाई कहते.हुए चुनाव में मौका देने की अपील की।
जनसंपर्क अभियान में नंदकुमार महतो के साथ कमलनाथ महतो,चमन गंझू, सेवालाल महतो, मंगलदेव महतो, शिवशंकर महतो, कैलाश महतो, राजू महतो आदि लोग शामिल थें। <