Breaking News

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक

रामगढ़उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बुधवार को जिला स्तरीय वनाधिकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा अनुमंडल स्तरीय वनाधिकार समिति से प्राप्त आवेदनों के तहत एफआरए और एनओसी निर्गत करने आदि के संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी  वेद प्रकाश कंबोज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ कृपाल कच्छप सहित अन्य सदस्यों के साथ चर्चा करने के उपरांत महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।