नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरा कराने हेतु उपायुक्त से मिलने गए थे अभ्यर्थी
जल्द पूर्ण कराई जाए हजारीबाग होमगार्ड मे रिक्त पदों की बहाली : अंबा प्रसाद
हजारीबाग: जिला समादेष्टा कार्यालय की रक्षा वाहिनी हजारीबाग की ओर से होमगार्ड बहाली के लिए विज्ञापन संख्या 1/19 के तहत हजारीबाग जिले में गृह रक्षक के नामांकन हेतु हो रही लेटलतीफी से आक्रोशित अभ्यर्थियों ने दिन मंगलवार को जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु उपायुक्त से मिलने हजारीबाग समाहरणालय पहुंचे। किसी आवश्यक कार्य की वजह से हजारीबाग उपायुक्त के नहीं रहने के कारण अभ्यर्थियों ने इसकी सूचना बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को दी एवं नियुक्ति में हो रही लेटलतीफी का हाल सुनाया। सूचना पाते ही बड़कागांव विधायक हजारीबाग समाहरणालय पहुंची एवं भारी संख्या में पहुंचे हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात की।
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जैसे ही अभ्यर्थियों द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि होमगार्ड का नियुक्ति प्रक्रिया अधर में लटका हुआ है एवं अभ्यर्थी काफी चिंतित एवं परेशान है तो तुरंत मैंने हजारीबाग समाहरणालय परिसर में पहुंचे हुए अभ्यर्थियों से मुलाकात किया एवं जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो इस दिशा में जल्द पहल करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही हजारीबाग उपायुक्त एवं होमगार्ड के अधिकारियों से मिलकर यथाशीघ्र नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु बात करूंगी। अंबा प्रसाद ने कहा कि सरकार राज्य के युवाओं को नौकरी देने के लिए कृत संकल्पित है, जल्द से जल्द होमगार्ड की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण हो ताकि ज्यादा से ज्यादा नौजवानों को नौकरी मिल सके इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।