रामगढ़: गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष में 3 नवंबर तक पूरे देश में मनाए गए गंगा उत्सव के तहत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता रामगढ़ जिला के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत हेसला घाट पर श्रमदान, पौधारोपण एवं गंगा शपथ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कंबोज, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन एवं नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नदियों तथा अन्य जल स्रोतों पर हमारी निर्भरता काफी अधिक हैं। पहले की तुलना में अगर हम आज की बात करें तो हम पाएंगे कि समय के साथ हमने हमारे जल स्रोतों को काफी हानि पहुंचाई है। लोग इसके प्रति जागरूक हो इसी उद्देश्य से नमामि गंगे योजना के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है आप सभी से अपील है कि योजना के उद्देश्यों को गंभीरता से लेते हुए स्वयं एवं अन्य लोगों को नदियों तथा अन्य स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने सभी से कहा कि अब वह समय आ गया है कि हम सभी नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका को गंभीरता से लें और यह केवल एक इंसान के योगदान से संभव नहीं है बल्कि हम सभी को मिलकर इसके लिए प्रयास करना होगा मौके पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कई पर्व हम सभी मिलकर एक साथ मनाएंगे, हमें प्रयास करना है कि इस दौरान हम नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। इसके साथ ही उन्होंने गंगा शपथ में दर्शाई गई हर बात का पालन करने की अपील की।
इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को स्वयं नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति जागरूक रहने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त पुलिस अधीक्षक वन प्रमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने सेल्फी अभियान में हिस्सा लिया। वहीं उन्होंने गंगा उत्सव 2021 के तहत पौधारोपण कर सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने की अपील की।
कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने सभी को अपने क्षेत्र के गंगा के तट को साफ सुथरा रखने एवं वहां रहने वाले अन्य लोगों को भी गंगा को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करने, नदियों तथा अन्य जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने, अपने घरों के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनाने, बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी मूर्तियां नदियों तथा जल स्रोतों में विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को मिट्टी में दबा देने, खुले में शौच के बजाय शौचालय का प्रयोग करने तथा एक बार प्रयोग के बाद फेंक दी जाने वाली वस्तुओं का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद श्री संजय कुमार ने किया।कार्यक्रम के दौरान जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहे।