Breaking News

आलोक चौरसिया ने किसानों की समस्या को लेकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा

मेदिनीनगर : विधायक आलोक चौरसिया ने हजारो किसानों के धान अधिप्राप्ति किसान निबंधन ई-उपार्जन पोर्टल से अनियमित रूप से रद्द करने पर असंतोष जताते हुए चैनपुर,मेदनीनगर, पाटन,सतबरवा प्रखंड के सैकड़ों किसानों के साथ समस्या को लेकर पलामू उपायुक्त शशी रंजन को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि किसानों के द्वारा जानकारी के अनुसार पलामू प्रमंडल के हर प्रखंड में अंचलाधिकारी व कर्मचारी के द्वारा बिना किसान के जानकारी दिए ही किसान के आईडी को फर्जी बताकर खाद आपूर्ति पदाधिकारी जिला-पलामू को बता कर रद्द करा दिया गया है। यहां तक की जानकारी के अनुसार कोई भी राजस्व कर्मचारी अपने हल्का मे नहीं जाकर किसानों के जमीन का बिना विवरण या मुख्य दस्तावेज के तक भी नहीं उपलब्ध कराया। और ऑफिस में ही टेबल पर गलत ढंग से रिपोर्ट तैयार कर खाद आपूर्ति को भेज दिया। साथ ही साथ विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि अगर कोई भी अधिकारी किसानों के साथ खिलवाड़ करने पर बकसे नहीं जाएंगे ।उपायुक्त से आग्रह किया कि किसी भी किसान का रजिस्ट्रेशन डिलीट नहीं किया जाए ।परंतु सही जांच के उपरांत के बाद उनके जमीन के ब्योरा के अनुसार उनका क्विंटल बढ़ाया घटाया जा सकता है ।एवं 100 क्विंटल के अंदर किसी किसानों का आईडी को डिलीट ना किया जाए। मौके पर उपस्थित राधेश्याम प्रसाद, आनंद कुमार चौरसिया, दुदुन प्रसाद,प्रमोद प्रसाद,आशुतोष कुमार नरेंद्र कुमार चौरसिया, अरविंद प्रसाद जसवंत चौरसिया,आनंद कुमार सिंह शिव प्रसाद सिंह व अन्य किसान मौजूद थे।