मेदिनीनगर: भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राज्य की युवा विरोधी हेमंत सोरेन सरकार का पुतला दहन किया गया। जिला अध्यक्ष ज्योति पांडे ने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने जब से झारखंड की सत्ता की बागडोर संभाली है।तब से लगातार राज्य में हर तरफ अराजकता का माहौल व्याप्त है। युवाओं को लोक लुभावन चुनावी वादे दे कर हेमंत सोरेन सत्ता पाकर अपने सारे वादों को भूल गए। पूर्व के रघुवर दास के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा जितने भी रोजगार सृजन किए गए थे। वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार उन सभी को बेरोजगार कर सड़क पर उतरने को विवश कर दी है।पूर्व की रघुवर दास सरकार में नक्सल प्रभावित जिलों के शिक्षित युवक युवतियों को सहायक पुलिस कर्मी के रूप में रोजगार दिया गया।परंतु वर्तमान की हेमन्त सरकार ना तो उन्हें वेतन दे रही है ना ही उन से काम ले रही है ।इसे लेकर विगत कई दिनों से सहायक पुलिस कर्मी रांची के मोराबादी मैदान में धरना दे रहे हैं ।मगर उनकी सुध लेने की फुर्सत हेमंत सरकार को नहीं है।
राज्य हित के झूठे एवं खोखली बातें करने वाले राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन की सरकार ने पूर्व की रघुवर दास सरकार द्वारा सत्र 2018-19 के लिए आयोजित JPSC की परीक्षा से 6 पदों की नियुक्ति को समाप्त करने का आदेश पारित कर अपने मंसूबों को राज्य भर में उजागर कर दिया है।उन्होंने कहा कि
आदिवासी मूलवासी एवं युवाओं की बात करने वाली यह हेमन्त सरकार के खिलाफ राज्य के युवा एकजुट होकर अब संघर्ष को तैयार हैं।भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरे प्रदेश के युवाओं को राज्य सरकार की नाकामियों को बताते हुए युवाओं के साथ किए गए झूठे एवं लोकलुभावन वादों के खिलाफ हल्ला बोलने को तैयार है।