Breaking News

छठ पूजा पर साफ सफाई एवं व्यवस्था के संबंध में उपायुक्त ने की बैठक

रामगढ़: छठ पूजा पर्व के मद्देनजर साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में मंगलवार को उपायुक्त रामगढ़  माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के ब्लॉक स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद,  प्रतिनिधि छावनी परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचल अधिकारियों से उनके उनके क्षेत्रों में स्थिति छठ घाट की जानकारी ली। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि पर्व के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु यह जरूरी है कि साफ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। इसके लिए उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को छठ पूजा तक नियमित रूप से छठ घाटों की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्रों में छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक करने एवं उन्हें पर्व के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले उपबंध सहित अन्य उपबंधों के संबंध में विस्तार से जानकारी देने का निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने पर्व के दौरान सभी घाटों पर पर्याप्त संख्या में गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वही उपायुक्त ने घाटों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले उपबंध सहित अन्य उपबंधों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दीपावली एवं छठ पूजा के मद्देनजर जो भी दुकानें प्रमुख चौक चौराहों सहित अन्य क्षेत्रों में लगाई जा रही हैं उन दुकानों के लिए डिमारकेशन करने तथा इस दौरान ट्रैफिक बाधित ना हो इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंताओं सहित अन्य उपस्थित थे।