Breaking News

रामगढ़ जिले में धनतेरस के मौके पर 50 करोड़ से अधिक की हुई खरीद बिक्री

वाहन, ज्वेलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल्स एवं बर्तनों सहित अन्य आइटम की हुई खरीददारी

जिला में 100 से अधिक छोटे वाहनों की और 700 से अधिक दोपहिया वाहनों की हुई बिक्री

रामगढ़। पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण लोगों ने दीपावली एवं धनतेरस के मौके पर कम खरीदारी की थी।लेकिन इस वर्ष धनतेरस के मौके पर लोगों ने अच्छी खरीदारी की है। हालांकि रामगढ़ जिला के लोग धनतेरस के मौके पर पूर्व के वर्षों में काफी अच्छी खरीदारी करते थे। लेकिन इस बार महंगाई और लोगों के पास कमाई कम होने से खरीददारी में कुछ कमी आई है।

हालांकि आज धनतेरस के मौके पर जिला में छोटे वाहन,दोपहिया वाहन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रिकल्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम, बर्तन, फर्नीचर की अच्छी खरीदारी हुई है। खासकर जिला मुख्यालय रामगढ़ शहर में दोपहर बाद ग्राहकों की भीड़ बाजार में आई।शाम होते होते दुकानों में लोग काफी संख्या में दिखने लगे, जो देर रात तक चलता रहा। बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण शहर के सभी मार्ग लगभग जाम की स्थिति में आ गए।

धनतेरस के मौके पर मारुति, हुंडई, रेनॉल्ट, टाटा कारों के शोरूम में लोगों की भीड़ दिखी। शहर में नए-नए कार नजर आए। इन कंपनियों के शोरूम के संचालकों से पूछने से पता चला कि जिला में सौ से अधिक कारों की बिक्री हुई है। वही जिला में दोपहिया वाहनों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई है।

जिला में हीरो,बजाज,यामहा,रॉयल इनफील्ड, होंडा, टीवीएस के शोरूम में ग्राहक दिखे। इन शोरूम के संचालकों की मानें तो जिला में लगभग 700 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। वही जिला में स्थित बड़े ज्वेलरी के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ दिखी। ज्यादातर ज्वेलरी शोरूम में लोग चांदी के सिक्के खरीदते नजर आए। हालांकि बड़े शोरूम में ज्वेलरी की अच्छी खरीदारी हुई है।

वहीं इस बार भी धनतेरस के मौके पर लोगों ने वाशिंग मशीन, टेलीविजन,मिक्सी, फ्रिज, म्यूजिक सिस्टम, मोबाइल आदि की भी जमकर खरीददारी की है। वही धनतेरस के मौके पर स्टील, पीतल एवं कासा के बर्तनों की भी खूब बिक्री हुई है। ग्राहकों ने इस मौके पर गिफ्ट आइटम भी खरीदा है। वही धनतेरस के मौके पर लोगों ने गणेश लक्ष्मी की मूर्ति की भी जमकर खरीदारी किया है। सबसे ज्यादा ग्राहक झाड़ू खरीदते नजर आए। आज से ही लोगों ने दीपावली की भी शुरुआत कर दी है। दीपावली को लेकर घर की सजावट की सामान भी खरीदी गई है। बाजार के जानकारों की मानें तो धनतेरस के मौके पर रामगढ़ जिला में 50 करोड़ के आसपास की खरीददारी हुई है।