• सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए गए सामग्रियों की उपायुक्त ने की सराहना, सभी जिले वासियों से की खरीदारी करने की अपील
• सुभाष चौक एवं समाहरणालय परिसर में लगाया गया है स्टॉल
रामगढ़। दीपावली के अवसर पर जेएसएलपीएस के सखी मंडल की दीदियों द्वारा निर्मित मूर्ति, दिया सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री हेतु जिला समाहरणालय में लगाए गए स्टॉल से मंगलवार को उपायुक्त माधवी मिश्रा ने मूर्ति एवं दियों सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी की।इस दौरान उपायुक्त ने सखी मंडल की दीदियों से उनके द्वारा बनाए गए सामग्रियों की जानकारी लेते हुए उनके प्रयास की सराहना की। वही उपायुक्त ने डीपीएम जेएसएलपीएस श्री गौरव जयसवाल को सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए जा रहे सामग्रियों के उत्पादन को बढ़ाने हेतु किए जाने वाले कार्यों के संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा दीपावली पर्व के मद्देनजर जो भी सामग्रियां बनाई गई हैं वह पूरी तरह से प्रकृति के अनुरूप हैं। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को की बिक्री बढ़ाने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रह रही महिलाओं को सीधा फायदा होगा। इस दौरान उन्होंने सभी से दीपावली पर्व के अवसर पर सखी मंडल की दीदियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को खरीदने की अपील की।
गौरतलब हो कि दीपावली पर्व के अवसर पर सखी मंडल की दीदियों द्वारा सुभाष चौक एवं समाहरणालय परिसर में स्टॉल लगाया गया है जहां मूर्ति, दियों, शुद्ध करंज का तेल सहित अन्य सामग्रियां उपलब्ध है। इस दौरान डीपीएम जेएसएलपीएस गौरव जयसवाल, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, सखी मंडल के दीदी और सहित अन्य उपस्थित थे।