Breaking News

गंगा उत्सव के तहत हुआ हस्ताक्षर एवं सेल्फी अभियान का आयोजन

रामगढ़: गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के उपलक्ष में एक नवंबर से तीन नवंबर तक मनाए जा रहे गंगा उत्सव के तहत उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को रामगढ़ शहर के गोला रोड स्थित सिटी स्टाइल परिसर में हस्ताक्षर तथा सेल्फी अभियान का आयोजन किया गया।मौके पर उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने सभी से नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने, जल स्रोतों में कूड़ा कचरा ना फेंकने, शौचालय का प्रयोग करने तथा श्रमदान कर जल स्रोतों को स्वच्छ रखने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने की अपील की। इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा ने नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा उत्सव 2021 के बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने सेल्फी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

गौरतलब हो कि नमामि गंगे योजना के उद्देश्यों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सिटी स्टाइल रामगढ़, श्याम कंपलेक्स रामगढ़ तथा रिलायंस मार्ट रामगढ़ में सेल्फी स्टैंड लगाया गया है।

मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला जनसंपर्क कार्यालय से  नीतीश कुमार पासवान, सिटी स्टाइल रामगढ़ के प्रबंधक एवं कर्मियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।