आम लोगों को सरकारी की योजना से जोड़कर लाभ पहुंचाना प्राथमिकता: ममता देवी
दुलमी(रामगढ़)। जिला के दुलमी प्रखंड मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण प्रखंड स्तरीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का उन्मुखीकरण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे रामगढ़ विधायक ममता देवी व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष प्रमुख कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश इंद्रदेव साव शामिल थे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास के 25 लाभुकों का आवास स्वीकृत किए गए साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के अंतर्गत कल्याण विभाग के तहत 5 लाभुकों का चयन किया गया व केसीसी 251 लाभुकों के बीच वितरण किया गया। आपदा प्रबंधन स्वीकृति 3। पेंशन स्वीकृत 8।ई श्रम कार्ड 6255। जाब कार्ड 12759। वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने कहा कि गांव के अंतिम व्यक्ति को सरकार कि हर योजनाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है साथ ही कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) एक महत्वाकांक्षी योजना है । जिसके तहत वास्तविक रूप से आवासहीन प्रत्येक व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराया जाना है । सही लाभुकों तक योजना का लाभ पहुंचे , आवास से संबंधित अधिकारी इस बात का विशेष ख्याल रखें कि किसी भी परिस्थिति में योग्य लाभुक आवास योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। साथ ही किसान जागरूकता वाहन का झंड़ा दिखाकर रवाना विधायक ममता देवी ने किया।
साथ ही विधायक ने कहा अगर प्रखंड के कोई भी अधिकारी या फिर दलाल के द्वारा प्रखंड से संबंधित कार्य के बदले पैसे कि मांग की जाती है तो हमें तुरंत सूचना दे निश्चित तौर से ऐसे भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई कि जाएगी । उन्होंने कहा कि सभी मिल कर ही विकास काम कर सकते हैं । उन्होंने विकास में अनियमितत होने पर सूचना देने की अपील की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी सीडीपीओ मैडम आंगनबाड़ी प्रवेछक पंचायत सेवक व प्रखंड के कई कर्मचारी मौजूद थे।