Breaking News

राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह सम्पन्न

  • दीप महोत्सव का हुआ आयोजन

रामगढ़ : राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा यूजीसी द्वारा निर्देशित “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह कार्यक्रम 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक चलाया गया । यह जागरूकता कार्यक्रम स्वतंत्र भारत एट 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता थीम पर आधारित था । इस साप्ताहिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच भ्रष्टाचार के विरुद्ध डिबेट, क्विज, कार्टून, स्लोगन, पेंटिंग्स, रंगोली, वकाथन, साइक्लोथन, नुक्कड़ नाटक जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के बीच सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना और भ्रष्टाचार के कारण समाज में उत्पन्न खतरे के बारे में जागरूकता पैदा करना था । इस मौके पर शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. अंजू तिवारी ने सप्ताह भर से चल रहे कार्यक्रम में भाग लेनेवाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा शक्ति के द्वारा भ्रष्टाचार का उन्मूलन आसानी से किया जा सकता है । यदि शुरू से ही छात्रों के अंदर भ्रष्टाचार को मिटाने की बात घर कर गई तो फिर आगे चलकर वे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे ।

मौके पर उपस्थित राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण की उपस्थिति में सफल प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया गया ।