वत्सल हुंडई में एसपी ने धनतेरस के मौके पर सेल का किया शुभारंभ
रामगढ़। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी धनतेरस के मौके पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की बिक्री जोरों पर है। प्रत्येक वर्ष रामगढ़ जिला में धनतेरस के मौके पर वाहनों की अच्छी बिक्री होती है। इस बार भी धनतेरस के दिन मंगलवार को वत्सल हुंडई, केटीएम और बजाज शोरूम में ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिख रही है।
धनतेरस के दिन सुबह में वत्सल हुंडई शोरूम में जिला के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने दीप प्रज्वलित कर सेल का शुभारंभ किया। उन्होंने जिला वासियों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए शोरूम के संचालक एवं सबको बधाई दिया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि सभी के लिए आने वाला समय शुभ हो।सभी स्वस्थ और अच्छे से रहें। वही इस मौके पर वत्सल हुंडई के सीएमडी दिनेश पोद्दार ने एसपी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजेश अग्रवाल, वत्सल पोद्दार,असीम सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
वही इस मौके पर वत्सल हुंडई के सीएमडी दिनेश पोद्दार ने कहा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष वाहनों की बिक्री बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि इस बार हम लोग हुंडई की के सभी मॉडलो के लगभग 80 वाहन बेच रहे हैं। पहले से लगभग 70 वाहन बुक किए गए थे।जिन्हें हम आज डिलीवरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कंपनी द्वारा गाड़ी काफी कम संख्या में दी गई ।जिसके कारण हम ग्राहकों की मांग को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
वही बजाज शोरूम के संचालक वत्सल पोद्दार ने कहा कि बाजार में बजाज कंपनी के कम से मांगे वाहनों की भारी मांग है। बजाज बाइक के खरीदार सुबह से ही धनतेरस के मौके पर वाहन खरीदने पहुंच रहे हैं। हम लोग आज धनतेरस के मौके पर 100 बाइक बेचेंगे। वही केटीएम शोरूम के असीम सिन्हा ने कहा कि केटीएम के 50 से अधिक बाइक बुक किए गए हैं। जिन्हें हम आज ग्राहकों को दे रहे हैं।