Breaking News

धनतेरस पर गरीब समाज सेवी संघ ने गर्म कपड़ों का किया वितरण

  • भुरकुंडा पावर हाउस में बच्चों के बीच बांटा बिस्कुट

भुरकुंडा(रामगढ़) : सामाजिक संस्था गरीब समाज सेवी संघ ने मंगलवार को धनतेरस के अवसर पर भुरकुंडा पावर हाउस में गर्म कपड़ों का वितरण किया। आनेवाले सर्दी के मौसम को देखते हुए गरीब महिलाओं और बच्चों को ऊनी कपड़े दिये गये। साथ ही बच्चों के बीच बिस्कुट के पैकेट भी बांटे गये।

संस्था की ओर से कहा गया कि धनतेरस को देखते हुए संस्था ने गरीब और जरूरतमंदों की सेवा करने का प्रयास किया है। मौके पर सचिव दिनकर कुमार सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र,  संरक्षक विनोद साव, सह सचिव सुभाष कुमार, उपाध्यक्ष विजय कुमार, मिथुन कुमार, राकेश सिंह, चंद्रा गंझू, डॉ. केसी दास, तीज राम सहित कई मौजूद रहे।