Breaking News

सचिव के आठ और कोषाध्यक्ष के पांच प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

  • सीसीएल साख सहयोग समिति के चुनाव की प्रक्रिया हुई शुरु

बरकाकाना (रामगढ़) : सीसीसीएल कर्मचारी साख सहयोग समिति के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।  निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पतरातू राजेश एक्का के देखरेख में नामांकन प्रक्रिया पूरा किया गया। नामांकन प्रक्रिया के तहत सोमवार को सचिव पद के लिए आठ उम्मीदवार, कोषाध्यक्ष पद के लिए पांच और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 15 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।  जिन सभी का नामांकन पत्रों की जांच हुई और  नामांकन सूची का प्रदर्शन किया गया। वहीं दो नवंबर को नामांकन पर आपत्ति प्राप्त करना, प्राप्त आपत्ती का निष्पादन, विधि माननीय नामांकन सूची का प्रदर्शन, नामांकन पत्र की वापसी, नामांकन पत्र की वापसी के बाद मान्य नामांकन सूची का प्रदर्शन औऋ चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। सीसीएल कर्मचारी साख सहयोग समिति का चुनाव 13 अक्टूबर सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक कराया जाएगा।  वहीं नामांकन करते ही उम्मीदवार मतदाताओं को रिझाने में जुट गये है। मतदाता नेपाल विश्वकर्मा ने कहा कि चुनाव में योग्य और इमानदार उम्मीदवार को मतदान करेंगे। कहा कि साख सहयोग समिति में पारदर्शिता नहीं होने के भ्रष्टाचार और गबन के मामले सामने आते हैं। इस दिशा में सुधार होना चाहिए।