Breaking News

फोटोयुक्त विशेष मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

मेदिनीनगर : उप विकास आयुक्त मेघा भरद्वाज ने जिले के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।बैठक के दौरान डीडीसी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि चुनाव के सफल आयोजन के लिये यह बहुत आवश्यक है ।कि किसी क्षेत्र के सभी मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र हो और उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो।सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में हो इसके लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है ।लेकिन इसमें आप लोगों का सहयोग होना आवश्यक है।इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल एजेंट की प्रतिनियुक्ति करने एवं उन्हें उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की पूरी जानकारी देने की अपील किया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह देखा जाता है कि कई बार लोग एक जगह से दूसरे जगह चले जाते हैं ।लेकिन उनका नाम उसी क्षेत्र के मतदाता सूची में रह जाता है। उनका नाम मतदाता सूची से हटाने,नये मतदाताओं का नाम जोड़ने अथवा किसी प्रकार की भी कोई त्रुटि होने पर उसमें सुधार हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का उपचार किया गया है।इस दौरान उन्होंने सभी से इस पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने व दिव्यांग मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने सहित अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों पर कार्य करने की अपील किया।इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि दिनांक 24 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के निबंधन हेतु विशेष कैंप का भी आयोजन किया गया है।बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि 1 नवंबर को एकत्रित मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जा चुका है। वहीं 5 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु व्यापक प्रचार – प्रसार करने,वोटर हेल्पलाइन एप सहित अन्य विषयों पर जानकारी दिया।साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि मतदान से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति राज्य के टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन अथवा गूगल प्ले स्टोर से वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते है। मतदाता संबंधित सभी प्रपत्रों का ऑनलाइन आवेदन www.nvsp.in पर किया जा सकता है।मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि श्याम बाबू,कांग्रेस के प्रतिनिधि सतेंद्र प्रसाद सिंह,सीपीई के रुचिर कुमार तिवारी,आजसू से सतीश कुमार व इम्तियाज अहमद नजमी, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर भास्कर कुमार उपस्थित थे।