Breaking News

हजारीबाग में राज्य के मंत्री हफ़ीजूल हसन का हुआ स्वागत

कला ,संस्कृति खेल को तराशने की आवश्यकता हैं: हफीजुल हसन

हजारीबाग। झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक कल्याण,कला संस्कृति,पर्यटन ,खेल कूद,युवा कार्य विभाग हज़ारीबाग जिला आगमन पर सर्वप्रथम परिसदन भवन में झामुमो जिलाध्यक्ष शम्भू लाल यादव, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रुचि कुजुर,केंद्रीय सदस्य मो इज़हार,रफीक आलम,ज़िला मीडिया प्रभारी महताब आलम,शनबाज खान,नगर अध्यक्ष इफ्तेखार शर्फी,नईम राही,मनोज मोदी,गौरव पटेल,रॉजर नाईट,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सुनील शर्मा ,जमील खान,अनवर हुसैन,संजय पासवान,सरजू मेहता,संजय गुप्ता,ने सयुंक्त रूप से गुलदस्ता दे कर स्वागत किया।परिसदन भवन में ही मंत्री हफीजुल हसन के अध्यक्षता में ही कोविड दिशा निर्देश का पालन करते हुए झामुमो पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर हज़ारीबाग के समस्याओं निराकरण करने औंर त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

 अवसर पर ज़िला प्रशासन के नजारत उपसमाहर्ता, कल्याण पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार इत्यादि भी उपस्थित थे।जिला के स्केटिंग संघ के संचालक मो अकरम खान, अपने खिलाड़ियों के साथ आ कर छोटे बच्चों के साथ स्वागत कर गुलदस्ता दिया और स्केटिंग का शानदार प्रदर्शन कर मंत्री का मन मोह लिया।स्केटिंग को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया गया। मूक बधिर क्रिकेट के खिलाड़ियों ने भी आने वाले समय मे क्षेत्रीय प्रतियोगिता करने के लिए सहायता प्रदान करने का माँग रखा गया। झामुमो के सदर प्रखंड से अब्दुल्ला खान,निसार अहमद, अहमद रजा,तौफीक अंसारी,अमीर हमजा,विकास जैन,चलकुशा प्रखंड से अध्यक्ष मो सलीम,अख्तर हुसैन,अब्बास अंसारी,मजीद अंसारी,विष्णुगढ़ प्रखंड के रफीक आलम,मुनावर आलम,अबुजर,दाढ़ी प्रखंड से डॉ बदरुद्दीन अंसारी,अब्दुल वाहिद,नफीस अख्तर,बड़कागांव प्रखंड के झामुमों कार्यकर्ता, चौपारण प्रखंड से आफताब आलम,चतरा ज़िला के झामुमो कार्यकर्ताओं ने भी अपनी स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए। इसके पश्चात तरंग ग्रुप के निदेशक अमित कुमार गुप्ता,स्लिम फिट जिम के संचालक राज द्वारा निर्मल महतो पार्क में आयोजित कार्यक्रम सरदार वल्लभ पटेल के जयंती के अवसर पर संध्याकालीन आजादी के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम सह पेंटिंग,गायन और नृत्य प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप मंत्री हफीजुल हसन ने उद्दघाटन किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि में हज़ारीबाग की मेयर रोशनी तिर्की, शम्भु लाल यादव,रुचि कुजुर,राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डी ए वी के प्राचार्य अशोक कुमार भी उपस्थित थे। मंत्री हफीजुल हसन ने अपने संदेश में कहा कि

झारखंड खनिज संपदा से परिपूर्ण है जरूरत इस बात की है कि जमीन के ऊपर जो संपदा है उसको तराशने की जरूरत है. झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है हमारा विभाग झारखंड की छुपी हुई प्रतिभा को पंख देने की दिशा में कार्य कररहा है। मूक बधिर बच्चों द्वारा प्रस्तुत से काफी प्रभावित हुए और कहा कि यह मेरे जीवन का पहला अनुभव है। निर्मल महतो पार्क के कार्यक्रम बाद पेलावल स्थित मदरसा अंजुमन इस्लाहुल मुसलमी पेलावल दारुल कजा इमारते शरिया हज़ारीबाग के स्थिति का जायजा लिया,कमिटी सदस्य और पदाधिकारियों काजी मुफ़्ती शनाउल्लाह कासमी,मदरसा हुसैनिया के मोख्तामिम मौलाना नज़रुल कासमी शाहनबाज अहमद खान,जहिम साहब,मौलाना अब्दुल हलीम, से मुलाकात किया।तत्पश्चात पेलावल स्थिति मदरसा दारू उलूम आले सुन्नत फैजन-ए-रसूल में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में मंत्री हफीजुल हसन का मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत अभिनंदन किया,मुफ़्ती महबूब आलम, कमिटी के सचिव हाफिज मोहम्मद शरीफ,असलम अंसारी,मो अंसारी,कारे अजमल, हैदर अली,मो फिरोज,मो रमजान ने अपने मदरसा के तालीम ले रहे बच्चों के साथ मंत्री का स्वागत किया, संबोधित करते हुए मननीय मंत्री जी ने कहा कि आप अपने बच्चों को सबसे बेशकीमती जी जो दे सकते हैं वो तालीम है. आप दो रोटी कम खाएं लेकिन बच्चो को तालीम जरूर दें।आप बच्चों को शिक्षित कर मुझे डॉक्टर, इंजीनियर,ऑफिसर दो मैं आप को सरकार से सभी सहूलियत दूँगा।