देशी कट्टा, बंदूक, राइफल गोली व कारतूस बरामद
मेदिनीनगर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को हथियार सप्लाई करने वाले दो लोगों को नौडीहा बाजार थाना एवं सरईडीह ओपी की पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार की है ।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना प्राप्ति थी की टीएसपीसी के जोनल कमांडर शशिकांत उर्फ आरिफ उर्फ सुदेश जी ,सब जोनल कमांडर रंजन, एरिया कमांडर उज्जवल, नगीना अपने दस्ता के साथ विजय गिरी पहाड़ के आसपास भ्रमणशील है। इस आधार पर नौडीहा बाजार थाना सरईडीह ओ पी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर करवाई हेतु निर्देश दिया गया। इस निर्देश के आलोक में दोनों थाना की पुलिस ने छापेमारी अभियान व तलाशी अभियान चलाया ।उन्होंने बताया कि पुलीस जैसे ही देवनार हुलसी गांव के समीप पहुंची। इसके बाद खिचड़ीया मोड़ के पास पुलिस जब पहुंची तो एक मोटरसाइकिल आने की आवाज सुनाई दिया।जिस पर पुलिस ने मोर्चा लेकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया।तो मोटरसाइकिल सवार लोग पुलिस को देख कर भागने लगे।जिसे घेर कर पकड़ा गया। जब इन लोगों की तलाशी ली गई तो दो देसी कट्टा, दो गोली ,कारतुस एक राइफल एक बंदूक एवं खोखा के अलावे अन्य सामान जप्त किया गया ।एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि टीएसपीसी को हथियार मुहैया कराने के लिए नावा जयपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बूढ़ी निवासी सत्यानंद सिंह के पुत्र पंकज कुमार सिंह एवं मनातू थाना क्षेत्र के ग्राम टंडवा टोला कुशहा निवासी भिखारी सिंह के पुत्र वीर कुंवर सिंह मोटरसाइकिल पर सवार होकर टीएसपीसी को हथियार पहुंचाने जा रहे थे जिन्हें गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया कि नक्सलियों को मजबूती प्रदान करने के लिए ग्रामीण सहयोग दे रहे हैं ।जो समाज के लिए उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थानों में प्राथमिकी दर्ज है या नहीं यह पता लगाया जा रहा है। एसपी श्री सिन्हा ने नक्सलियों को सहयोग देने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ।वे संभल जाएं वरना पुलिस वैसे लोगों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाई करेगी। प्रेस वार्ता में नोडिया बाजार थाना प्रभारी रंजीत यादव सरईडीह ओपी प्रभारी विरेंदर एक्का, सुरेश पासवान, शोमाय गाड़ी समेत अन्य मौजूद थे।