Breaking News

हैदर नगर रेलवे साइडिंग मे इंजीनियर को गोली मारने वालों में से एक गिरफ्तार

मेदिनीनगर: हैदरनगर थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरशोत में रेलवे थर्ड लाइन का काम अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है। इसमें अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा रंगदारी मांगी गई थी। जो नहीं देने पर अमन साहू गैंग के दो अज्ञात अपराध कर्मियों ने 5 अक्टूबर को मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेलवे साइडिंग में कार्यरत इंजीनियर को गोली मारकर जख्मी कर फरार हो गए थे। और अपराधियों ने पर्चा भी छोड़े थे। इस संबंध में एसपी चंदन सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि इस घटना में शामिल अमित चौधरी को रांची अरगोड़ा में गिरफ्तार किया गया था। अमित गढ़वा जिला के हरिहरपुर निवासी रविंद्र चौधरी का पुत्र है। इसने हैदर नगर की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि इस घटना में अभिषेक पांडे पिता राजकुमार पांडे ग्राम स्टेशन रोड बांदा यूपी का रहने वाला है। वह भी शामिल था ।पलामू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभिषेक पांडे को बांदा यूपी से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इसके पास से एक मोबाइल बरामद की गई है।जिसमें अभिषेक उस घटना को अंजाम देने के लिए अन्य अपराध कर्मियों से बात किया था। अभिषेक ने पुलिस को बताया कि अपराधी सुजीत सिन्हा ने इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा था। उसने पुलिस को बताया कि सुजीत सिन्हा लगातार मोबाइल पर चैटिंग कर एवं व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बात करता था ।और दिशा निर्देश देता था।प्रेस वार्ता में हुसैनाबाद एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, हैदर नगर थाना प्रभारी अजीत मुंडा, शिवशंकर उरांव, भोला ठाकुर व अन्य उपस्थित थे।