Breaking News

रोटरी क्लब रामगढ़ में 60 वा स्थापना दिवस एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन

रामगढ़। रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ ने गांधी चौक स्थित रोटरी हॉल के सभागार में दीपावली के उत्सव को उल्लास के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम पीपी रोटेरियन सुरेश बगड़िया, पीपी रोटेरियन प्रदीप कुमार सिंह, पीपी रोटेरियन कमलेश्वर सिंह, पीपी,रोटेरियन अरुण कुमार राय, पीपी रोटेरियन रंजीत सिंह,पीपी रोटेरियन अशोक कुमार बरेलिया, पीपी रोटेरियन संजीव सिंह संजू, डॉक्टर कांता सोबती अपने अपने स्पोस(पत्नी) के साथ संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमरेश गणक ने रोटरी क्लब रामगढ़ का 60वां वर्षगांठ पूरा होने पर केक काटकर मनाया उन्होंने आगे कहा कि ईश्वर में फिर एक बार खुलकर पर्व मनाने का मौका दिया है उम्मीद का दिया थीम पर आधारित यह समारोह करोना काल के बाद फिर से खुशी व प्रशंसा उम्मीद के साथ सबको अपनी शुभकामनाएं देता हूं ! इस मौके पर हाउजी गेम सहित कई खेलों का आयोजन किया गया जिसका लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया साथ ही सात दीप जलाकर एवं आतिशबाजी दीपावली समारोह को मनाया।

दीपावली मिलन समारोह में मुख्य रूप से रोटेरियन जगजीत सिंह सोनी, धनंजय कुमार मानिक उर्फ संतु भैया, डॉक्टर कांता सोबती, जितेंद्र प्रसाद उर्फ डब्ल्यू, मदन महेश्वरी, संजय शर्मा,अनिल गर्ग,संजय जैन,संजय कुमार,सुरेश बौंदिया, राहुल जैन डॉ अशोक चौधरी, सीमा सिंह, रेनू सिंह, मधु बरेलिया, बलजीत कौर,मालती चौधरी, चंदा बगड़िया, डॉ चेतन चतुर्वेदी, सेफाली चतुर्वेदी, आनंद अग्रवाल अध्यक्ष बार एसोसिएशन रामगढ़, पंकज प्रसाद तिवारी अध्यक्ष रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटेरियन चंद्रशेखर प्रसाद अध्यक्ष भुरकुंडा रोटरी सहित अनेकों बच्चे भी उपस्थित थे।