Breaking News

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला समाहरणालय पर दिया धरना

  • जाति और आवासीय प्रमाण पत्र के लिए डीसी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने सोमवार को जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। जहां सूबे की सरकार पर दलितों के साथ अन्याय और अत्याचार करने का आरोप लगाते हुए भाजपाइयों ने जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनाने की मांग की।

धरना में कहा गया कि राज्य में अनुसूचित जाति के लोगों का जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं बनने से परेशानी हो रही है। उन्हें संवैधानिक अधिकार से वंचित किया जा रहा है। इसलिए भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने आज एक नवंबर को झारखंड के सभी मुख्यालयों में धरना दिया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद राम और जिला महामंत्री रूदल कुमार ने किया। धरना में मुख्य रूप से जिला प्रभारी जुगल नायक, भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश ठाकुर, नगर परिषद महामंत्री मनोज सिंह उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री दिनेश रजक ने किया। धरना के उपरांत मोर्चा के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल के नाम रामगढ़ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। जिसमें झारखंड के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को लाइफ टाइम जाति प्रमाण पत्र और आवासीय प्रमाण पत्र जल्द निर्गत कराने की मांग की गई।


धरना में बबलू तुरी, प्रदीप पासवान, रामकुमार नायक, किशोरी रजवार, निशा देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मी देवी, अनीता देवी, सुखदेव नायक, विक्की पटवा, राहुल कुमार, रोशन कुमार, पवन कुमार, सूरज पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।