संवाददाता
गिद्दी: सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयंती के अवसर पर बलसगरा में पांच दिवसीय फुटबॉल मैच का फाइनल मैच सांडी बनाम चिरवा भुरकुंडा के बीच खेला गया। जिसमें साण्डी की टीम ने चिरवां भुरकुंडा को हराकर पटेल कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार महतो ,तिवारी महतो ,कपिलदेव महतो, रंजीत गंझू, सिकेन्द्र राम,पूनम देवी ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को कीक मार कर फाइनल मैच का उद्धघाटन किया।
फ़ाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गयी। निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही। खेल के अंत में दोनों टीमो को पेनाल्टी सूट आउट दिया गया। जिसमें सांडी की टीम ने 5 – 3 से बढ़त बनाते हुए मैच जीत कर पटेल कप पर कब्जा जमा लिया। फ़ाइनल मैच में मैंन ऑफ द मैच सांडी के सुनील कुमार को एवं मैंन ऑफ द सीरीज़ चिरवा भुरकुंडा के अविनाश मुर्मू को दिया गया। ततपश्चात विजेता और उप बिजेता को अतिथियों ने कप और मैडल व खस्सी देकर सम्मानित किया गया। मैच में मुख्य निर्णायक की भूमिका महेंद्र पटेल, जगरनाथ प्रसाद, कुलदीप महतो ने निभाया। मोके पर अमित कुमार आर्या, बलदेव राम, सुरेश राम, महेश राम, सुदर्शन भुईयाँ, मंगलदेव महतो एवं कमेटी के संरक्षक कालीचरण महतो, ओम प्रकाश महतो, अध्यक्ष संदीप कुमार, सचिव सुभाष कुमार, आशीष कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, अमित महतो,आर्यन कुमार,अजय महतो,एवं सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे !