Breaking News

पारा शिक्षकों की बैठक में 14 नवंबर से पूर्व वेतनमान लागू करने की उठी मांग।

बड़कागांव संवाददाता

बड़कागांव (हजारीबाग): पारा शिक्षकों ने बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद शमशेर आलम की अध्यक्षता एवं संचालन त्रिभुवन महतो ने किया।प्रखंड अध्यक्ष शमशेर आलम ने कहा कि झारखंड के समस्त पारा शिक्षकों को 14 नवंबर के पूर्व स्थायीकरण करते हुए वेतनमान दिया जाए।पारा शिक्षकों को वर्तमान महागठबंधन की सरकार पर भरोसा ही नहीं विश्वास है।पूर्व की सरकार ने पारा शिक्षकों का मानदेय वृद्धि किया परंतु वर्तमान सरकार की लगभग 2 साल की कार्य अवधि समाप्ति की ओर है परंतु स्थाई एवं वेतनमान तो कोसों दूर की बात है ।मानदेय वृद्धि भी नहीं की गई है। सरकार अपनी वादा को पूरा करते हुए जल्द वेतनमान लागू करें अन्यथा पारा शिक्षक बाध्य होकर आंदोलन करेंगे। मौके पर मुख्य रूप से अवध किशोर यादव, खीरोधर ठाकुर, मोहम्मद तरन्नुम, गंगाधर लोहरा, द्वारिका महतो,सुबोध कुमार, प्रेम राणा, प्रवीण नाज, सोहन कुमार,संजीदा खातून,अर्पणा कुमारी, नकुल महतो,आलोक, दांगी,मोहम्मद मुबीन, शोभीलाल महतो, तोहिद अख्तर,गणेश महतो,शांति टूटी,मुक्ति टूटी,मोहम्मद जहांगीर, महादेव साव,नारायण महतो, योगेंद्र राम, धनेश्वर महतो एवं कुनीत महतो आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।