छात्रों ने एक बेहतरीन सत्र का संचालन कर सभी को अचंभित किया
रांची। विधान सभा मे आयोजित दो दिवसीय छात्र संसद का रविवार को समापन हुआ। प्रथम छात्र संसद में राज्य के 24 जिलों से चुन कर पहुंची छात्र छात्राओं ने एक आदर्श विधान सभा सत्र का संचालन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। महज दो दिनों के कार्यक्रम में छात्रों ने एक बेहतरीन विधायक, मंत्री तथा विधान सभा अध्यक्ष के पद को संभालते हुए अपने उत्तरदायित्व को समझ कर काम किया। कैसे विधान सभा मे विधेयक लाये जाते है, पारित किया जाता है, कैसे ध्वनिमत से विधेयक स्वीकृत किया जाता है, इन सभी को बखूबी संचालन कर दिखाया। थोड़ी देर के लिए माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री रबिन्द्रनाथ महतो, मंत्री पेयजल मिथिलेश ठाकुर, विधायक स्टीफेन मरांडी, सरयू रॉय, सीपी सिंह, दीपिका सिंह पांडेय सहित उपस्थित सभी निर्णायक मण्डलीगन अचंभित एवं भावुक हो गए।
छात्र संसद में छात्रों ने विधायक मंत्री स्पीकर बन कर वन संरक्षण विधेयक को बेहतरी माहौल में पारित कराया। इसमे पक्ष व विपक्ष के लोगों ने वर्तमान संसदीय व्यवस्था के लिए एक सिख एक उदाहरण प्रस्तुत किया।
समापन के बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं क्रमशः स्पीकर डेजी लकड़ा, सभ्यता शर्मा, स्वेता सिंह को पुरष्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही छात्र संसद में पहुंचे सभी छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।