Breaking News

राष्ट्रीय एकता दिवस पर डीआईजी ने दिलाया शपथ

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय एकता दिवस पर पुलिस लाइन में शपथ का आयोजन किया गया। मौके पर डीआईजी राजकुमार लकड़ा, एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलाया ।इसके बाद प्रमंडलीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें कुस्ती,भोलिभोल,फुटबॉल समेत अन्य खेल मे पलामू, गढ़वा, लातेहार के पुलिस के बीच खेला गया। इस मौके पर।अभियान एसपी बिके मिश्रा, सदर एस डी पी ओ के विजय शंकर, एस डी पी ओ सुरजीत, एडमिन डी एस पी अनुप बड़ाईक,समेत जिला के अन्य पुलिस अधिकारी रहे मौजूद थे।