Breaking News

सेसा ने आजादी के अमृत महोत्सव पर व्यवसायी प्रशिक्षण केन्द्र का किया उदघाटन

मेदिनीनगर : सेसा पलामू के द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए अभिनव शिक्षा परियोजना के तहत कक्षा से परे कार्यक्रम का उदघाटन व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र के रूप में दुबियाखाॅड के निकट ग्राम भुसड़ीया में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद डा॰ सुधीर प्रसाद सिन्हा, कलाकार व निदेशक पुलिन मित्रा एवं पलामू पतंजली समिति के प्रभारी राजीव शरण व अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती माला चोपड़ा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलितकर किया। श्रीमती माला चोपड़ा एक भारतीय मुल की कनाडाई नागरिक है। जिन्हे अलग अलग 15 देशो मे लगभग 40 द्रुतावास के बच्चो को पढाने का अनुभव है। इस कार्यक्रम के तहत कम्प्यूटर शिक्षा, योग, भारतीय पौराणिक गाथाएं, भाषाई ज्ञान, व्यावसायिक व व्यावहारिक शिक्षा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महासचिव डॉ. कौशिक मल्लिक व धन्यवाद ज्ञापन कार्यपालक निदेशक डॉ. जसबीर बग्गा ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से प्रेम भषीण, संजय कुमार, काकुली बसाक, देवाशीष सेनगुप्ता, अजय कुमार, लिबीन गिद्ध, ज्योति टोप्पो , रविन्द्र सिंह उपस्थित थे।