एनटीपीसी और त्रिवेणी में स्थानीय लोगों को नौकरी देने की उठी मांग
बड़कागांव (हजारीबाग) । कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति की बैठक सिन्दवारी के सिमर नदी के पास की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मो. रियाजुल और संचालन समिति के सचिव प्रमोद कुमार दास ने की। बैठक मेंं वक्ता संजय कुमार कुशवाहा, ललन कुमार दास, संतोष वर्मा, अजय कुमार दास समेत कई लोगों ने अपनी अपनी बात रखी।बैठक में शामिल लोगों ने एनटीपीसी एवं थ्रिवेणी सैनिक कंपनी से नौकरी की मांग की गई।
लोगों ने कहा कि कंपनी के अधिकारी आश्वासन पर आश्वासन दे रहे हैं जो अभी तक हम लोगों को रोजगार नहीं मिला है ।
सिंदवारी पूरी तरह से माइन्स एरिया में है और धूल गर्दा को झेल रहै है। कंपनी भूमि घर लेने में लगी हुई है। अगर कंपनी कर्णपुरा विस्थापित रैयत समिति के मांगो को नजरअंदाज करती है तो मजबूरन समिति के आवाहन पर पूरे सिंदवारी की जनता आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष ललन कुमार दास, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार वर्मा ,उप सचिव अजय कुमार दास, उप कोषाध्यक्ष माशूक अंसारी, एवं मीडिया प्रभारी वारिस अंसारी, सदस्यगण विक्रम पांडे संतोष वर्मा, मनु , सोमर,अमित, अजरुदीन,जानकी राम ,मनोज विक्की, विशाल ,अनिल ,बबलू संदीप, आशीष कुमार कुशवाहा, सुनील साव, कानून, जगदेव सुधीर ठाकुर, चंदन,नंदकिशोर आजम , विजय सहित कई सदस्य उपस्थित थे।