Breaking News

जिला पेंशनर समाज ने की श्रद्धांजलि सभा 

रामगढ़। जिला पेंशनर समाज के जिला कार्यालय में भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी, जिनको विश्व लौह महिला के रूप में जानती है, की पुण्यतिथि तिथि तथा भारत के प्रथम उपप्रधानमंत्री मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित आज की सभा को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह नें कहा की श्रीमती इंदिरा गाँधी जी नें देश की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहूती दी। इनकी पुण्यतिथि क़ो देश में बलिदान दिवस के रूप में मनाता है। सरदार बल्लभ भाई पटेल नें 565देशी रियासतों क़ो नए स्वतंत्र भारत में जोड़ने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिए। इसलिए हम भारत के लोग सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती क़ो राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मानते हैँ।

इस अवसर पर छुन्नू साहू डॉ. निर्मल बनर्जी, वृन्दावन सिंह तथा रामनिवास सिंह जी नें भी स्व. इंदिरा गाँधी तथा स्व. सरदार बल्लभ भाई पटेल के ब्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाले. आज की सभा में मुख्यरूप से डॉ. निर्मल बनर्जी, छुन्नू साहू, बृन्दावन सिंह, रामस्वरूप खन्ना, नरेश पोद्दार, दिलीप साहू, देवशरण महतो, रामनिवास सिंह, अशोक गुप्ता तथा गजाधर साहू आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन दिलीप साहा नें किया।