रामगढ़। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय था “न्यू एजुकेशन पॉलिसी : प्रोस्पेक्टस एंड चैलेंजेज फ़ॉर इंडिया।
वेबिनार का आरंभ आयोजन सचिव डॉ. अंजू तिवारी के स्वागत अभिभाषण से हुआ । इस वेबिनार में प्रबुद्ध वक्ता के रूप में प्रो. डॉ. गौरी शंकर पराशर, प्रति-कुलपति (इंडियन मेरीटाइम यूनिवर्सिटी, मुम्बई) एवं प्रो. डॉ. मृत्युंजय प्रसाद, (शिक्षा विभाग, विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हज़ारीबाग़) ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए ।
प्रोफेसर (डॉ.) गौरी शंकर पराशर ने 21 वीं सदी को चुनौतियों से भरा हुआ बताया और साथ ही यह भी कहा कि यह जरूरी नहीं कि हम जो कार्य कर रहे हैं वो हमारे बच्चे भी करें । उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रमुख पहलुओं पर बल देते हुए कहा कि वर्तमान परिदृश्य में कला और विज्ञान का संगम नितांत आवश्यक है । उक्त बातें त्रिभाषा सूत्र को ध्यान में रख कर की गई ।
प्रोफेसर (डॉ.) मृत्युंजय प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा कि नई शिक्षा नीति ने कई प्रश्नों एवं उत्तरों को जन्म दिया है । जिन विषयों को हम क्लास में पढ़ते हैं अगर उसे क्लास के बाहर प्रयोग में नहीं लाते तो वह व्यर्थ है, समन्वय के बिना किसी भी लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की जा सकती ।
आमंत्रित वक्ताओं ने डिजिटल एजुकेशन पर भी बल दिया और कहा कि हमें समय के साथ अपडेट रहने की आवश्यकता है । साथ ही इस और भी ध्यान आकृष्ट कराया कि शिक्षा को समवर्ती सूची में रखा गया है जहाँ केंद्र सरकार और राज्य सरकार को साथ मिलकर कार्य करना बहुत जरूरी है ।इस वेबिनार में लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुराधा नक्का द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल के द्वारा किया गया । वेबिनार के सफल संचालन हेतु कंप्यूटर साइंस विभाग से डॉ. संजय कुमार एवं श्री प्रेम चंद महतो का सहयोग रहा ।
मौके पर राधा गोविन्द शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह कुशल समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार सहित अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष एवं व्याख्यातागण मौजूद रहे।