चरही (हजारीबाग)। रामगढ़ -हजारीबाग फोरलेन पर हजारीबाग जिला के चरही थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक बच्ची की मौत हो गई है।बताया जाता है कि रविवार की सुबह छह बजे चरही अकाश गंगा एसबीआई बैक के सामने ट्यूशन जा रहे बच्ची को दुध भेन जेएच 18 सी 6456 के चपेट में अने से एक बच्ची को मौत हो गई।दूसरी बुरी तरह घायल हो गई। घायल बच्ची को इलाज के लिए मांडू स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। मृतक बच्ची का नाम आरती कुमार पिता धनेशवर महतो उम्र लगभग पंद्रह वर्ष स्थानीय निवासी बड़का गांव की रहने वाली थी लेकिन वर्तमान में व्यवसाय के लिए चरही बजार टांड में किराये पर रहता है। सुचना पाते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंच कर भीड को तितर-बितर कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गया जहा पुरी कागजात प्रकिया कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेजा गया है मृत परिजनों को वाहन मालिक से सहायता के लिए बीस हजार तत्काल दिलाया गया है वही मृतक परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।