बाबुलाल मरांडी ने किया उद्घाटन
मेदिनीनगर : आई एम ए बिल्डिंग परिसर में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में वतौर मुख्य अतिथि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह: भारतीय जनता पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरण युक्त एंबुलेंस पलामू जिले के जरूरतमंदो गरीबों के लिए आकास्मिक सुरक्षा कवच साबित होगा। सांसद बी डी राम के सार्थक प्रयास से ही पलामू के लोगों के लिए आज लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की भी तत्काल सेवा बहाल हो गई है ।और इसका लाभ सभी को मिलेगा। इसके लिए लगातार जनसेवा में लगे सांसद एवं पलामू की समस्त जनता को मैं बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। देश में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयासरत है ।देश में जगह -जगह मेडिकल कॉलेज एवं एम्स खोलने जा रहे हैं ।और आगे देश के प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज अस्पताल खोलने की पहल की जा रही है। अग्रणी देश की श्रेणी में भारत खड़ा हो इसके लिए लोगों की बुनियादी एवं मूलभूत स्वास्थ्य सेवा बेहतरी के लिए केंद्र कि मोदी सरकार लगातार प्रतिबद्ध है।वहीं झारखंड सरकार जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं को देने मे विफल साबित हो रही है।
सांसद वी डी राम ने कहा की कोरोना काल में अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों की बदहाल स्थिति थी।डॉक्टर नर्स तकनीशियन पारा मेडिकल स्टाफ बेड ऑक्सीजन की कमी से जुझते पलामू को इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ही कोल इण्डिया लिमिटेड के सीएसआर मद से साठ लाख रूपये की लागत का उन्नत जीवन रक्षक एम्बुलेंस को पलामू की जनता को समर्पित किया जा रहा है ।इस सहयोग के लिए कोल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों को बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई देता हूं। पलामू जिला वासी रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा उक्त एम्बुलेंस का उपयोग कर सकेंगे।
यह एम्बुलेंस अत्याधुनिक हृदय और रक्तचाप निगरानी उपकरण, पल्स आक्सीमेट्री, IV पंप, वायुमार्ग उपकरण ऑक्सीजन वितरण उपकरण से सुसज्जित है।जिसमें एक CPAP, ग्लूकोज परीक्षण उपकरण भी है। तथा विभिन्न प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग में लायी जाने वाली उन्नत दवाएं एवं उपकरण शामिल हैं ।जो तात्कालिक रूप से दर्द से राहत प्रदान करती है ।तथा मृत्यु की आशंका को कम करती है।
दुर्घटनाग्रस्त एवं गंभीर शारीरिक बीमारियों से पीड़ित मरीजों को पहले आसानी से रांची ले जाना संभव नहीं हो पाता था। एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस ‘I.C.U. on विल्स एक अत्याधुनिक पहल है। जिससे मरीजों को सुगमता पूर्वक रांची तक ले जाना संभव हो सकेगा ।साथ ही साथ 20 लाख से अधिक जनता को नाना-नाना प्रकार की परेशानियों से राहत मिल सकेगी ।और सैकड़ों अमूल्य जिंदगियों को बचाने में वरदान साबित होगी।इस मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ,प्रमंडलीय प्रभारी आदित्य साहू ,प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय ,एवं अन्य अतिथियों को बुके एवं शॉल देकर रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव डॉ सत्यजीत गुप्ता, परियोजना अध्यक्ष डॉ स्नेहलता, प्रोजेक्ट डायरेक्टर इंद्रजीत सिंह डिंपल, कोषाध्यक्ष अमिताभ मिश्रा, सुधीर अग्रवाल अरविंद गुप्ता एवं अन्य ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह ,श्याम नारायण दुबे ,जिलाध्यक्ष विजयानंद पाठक, महापौर अरूणा शंकर, उपमहापौर मंगल सिंह, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ सच्चिदानंद सिंह ,नरेंद्र पांडे, बिपिन बिहारी सिंह, परशुराम ओझा,विनोद सिंह ,शिवकुमार मिश्रा ,धर्मदेव यादव ,ईश्वरी पांडे ,अविनाश वर्मा, विभाकर पांडे, दुर्गा जोहरी ,भोला पांडे, पलामू क्लब सचिव सुधीर सिंह, नवनीत सुंदरम ,अविनाश पाठक ,गिरधारीलाल गर्ग ,प्रफुल्ल सिंह ,श्याम बाबू ,सुरेंद्र विश्वकर्मा ,सुनील पासवान, धर्मेंद्र उपाध्याय ,लोकेश सिंह, सोमेश सिंह ,मनोज दुबे ,छोटू सिन्हा ,दीपक सिंह, लूडो खान, फिरोज अंसारी, रूपा सिंह ,लवली गुप्ता, मंजू गुप्ता, स्मिता, चेतन आनंद, ज्योति पांडे, शशिभूषण पांडे ,अमित आनंद ,आनंद सिंह, रंजीत मिश्रा ,निलेश चंद्रा ,मुरारी पांडे, संजय गुप्ता ,श्यामजी चौधरी ,पंकज जयसवाल, मनीष अग्रवाल ,हरिशंकर सिंह, सतीश पांडे ,सुनील गुप्ता ,अलख दुबे ,एवं अन्य प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और नेता सहित कोल इंडिया लिमिटेड के पदाधिकारी भी मौजूद थे।