Breaking News

बीएमएल फैक्ट्री प्रबंधन ग्रामीणों की समस्याओं का हल करे नहीं तो होगा जोरदार आंदोलन: जंयत सिन्हा

गोला(रामगढ़)जिला के गोला मंडल में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद जंयत सिन्हा ने गोला मंडल का दौरा किया । सर्वप्रथम स्वास्थ्य उप केन्द्र के समीप माला पहनाकर जयंत सिन्हा का गर्मजोशी से स्वागत गोला मंडल अध्यक्ष बबलु साव के नेतृत्व में किया गया । स्वास्थ्य उप केंद्र गोला में स्वास्थ्य कर्मियों को गुलदस्ता और कलम देकर सम्मानित किया गया । सांसद जयंत सिन्हा ने स्वास्थ्य उप केन्द्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि जो भी कमी है उसे दुर करे, इसके बाद कमता गांव में ग्रामीणों के साथ सीधा संवाद किया गया । ग्रामीणों ने बताया की बीएमएल फैक्ट्री में हमलोगों ने जो जमीन दी थी। लेकिन जमीन के बदले मूल भुत सुविधा अभी तक नहीं मिली है। जमीन के बदले नोकरी भी नहीं मिली है, और चारों तरफ प्रदुषण हो गया है।इसका भी निकारण नहीं किया गया है। इसमें सांसद ने कहा कि जो भी आपलोगों की मांग है। प्रबंधन से बात किया जाएगा अगर मांग नहीं मानी जाएगी तो हम खुद आंदोलन में शामिल होंगे। भाजपा के तरफ से जोरदार आंदोलन किया जायेगा। इसके बाद सोना ठाकुर मंदिर में “कोरोना हारेगा भारत जितेगा” के अभियान के तहत मास्क ओर मेडिकल किट का भी बितरण किया गया ।

ग्रामीणों के बीच और डभातु कुसुमडीह और बंदा हेठगढा में भी ग्रामीणों के बीच सीधा संवाद किया गया।जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। जिसमें सासंद ने कहा कि जो भी आपकी मागें है उसे पुरा किया जाएगा।इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष, रामगढ़ विधानसभा के सांसद प्रतिनिधि रन्नंजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजु चतुर्वेदी, डा. संजय सिंह ,प्रकाश मिश्रा, इलारानी पाठक, रमेश शर्मा, महामंत्री रंजन सिंह, गोला मंडल सांसद प्रतिनिधि विजय ओझा ,महामंत्री जितेंद्र साहु, स्नेह लता चौधरी, सुलेखा देवी , डोमन नायक, रवि हाजरा मनोज महतो, बिकाश मणी पाठक सहित अनेकों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे ।