रजरप्पा (रामगढ़)। सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा शनिवार को सम्मान सह सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम रजरप्पा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित हुई। उक्त कार्यक्रम में सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे।
कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस माह सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र से सुंदर सिंह, अल्ताफ हुसैन, अय्याज़ अहमद, बिदेशी सिंह, रघुबीर महतो, सूरज राम एवं अरुण कुमार चौधरी समेत सात कर्मचारी सेवानिवृत हुए।महाप्रबंधक ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए। उनके सुखी एवं स्वस्थ जीवन की कामना की गई।
कार्यक्रम में मौजूद स्टॉफ ऑफिसर एस के गोस्वामी ने सभी कर्मचारियों को कंपनी को दिए गए उनके सेवा के लिए धन्यवाद दिया। प्रबंधक कार्मिक पी एन मिश्रा ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव दिया। मौके पर सीसीएल के कई अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारी, ट्रेड यूनियन लीडर्स, सेवानिवृत हो रहे कर्मचारियों के परिवारजन इत्यादि उपस्थित थे।