Breaking News

सांसद जयंत सिन्हा ने गोला प्रखंड का किया एक दिवसीय दौरा

हम कोरोना पर जल्द ही जीत हासिल करेंगे: जयंत सिन्हा

गोला(रामगढ़)। हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने अपने लोकसभा के रामगढ़ जिला के गोला मंडल का एक दिवसीय दौरा किया। इस क्रम में जयंत सिन्हा ने ‘कोरोना हारेगा अभियान’ के तहत सुरक्षा किट्स का वितरण किया।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अभी तक हज़ारों ज़रूरतमंदों को किट मुहैया करवाई हैं। कोरोना संकट में हमारा प्रयास अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाना है।


हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा ने रामगढ़ के गोला मंडल स्थित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वाधिक लोगों का टीकाकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं। जनता में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता देखकर प्रसन्नता हो रही है।जयंत सिन्हा ने इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित कर उनकी अतुल्य सेवाओं हेतु धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम कोरोना पर जल्द जीत हासिल करेंगे।