बैठक मे शामिल हुई विधायक सह काॅलेज सदस्य ममता देवी
रामगढ़। जिला के गोला प्रखंड के कमता स्थित सी पी सी काॅलेज कि शासी निकाय की बैठक मे शामिल हुई रामगढ विधायक सह काॅलेज सदस्य ममता देवी बैठक मे काॅलेज के विकास और जल्द शासी निकाय कमिटि की पूर्ण गठन पर चर्चा हुई। साथ ही विधायक ने कहा की महाविद्यालय मे जिस विषय के शिक्षक नही है उसे जल्द पूरा किया जाय। और अगला शासी निकाय की बैठक दुबारा जल्द बुलाने पर चर्चा हुई जिसमे काॅलेज के दान दाता सदस्य एवं शिक्षक प्रतिनिधि का चुनाव नियमानुकूल तरीके से जल्द से जल्द हो सके। जिसमे वितीय एवं प्रशासनिक मामलों का संधारण नियमानुकूल तरीके से हो सके ।साथ ही बैठक मे विधायक ने महाविद्यालय मे शिक्षकों की कमी को जल्द दुर करने कि आदेश दिया ताकि छात्र- छात्राओं के पठन- पाठन मे किसी भी तरह का दिक्कत न हो । बैठक मे प्रमुख जलेश्वर महतो प्राचार्य संजय महतो उप प्राचार्य राजू रंजन सिंह नीलकमल सूर्य नारायण मुख्य रूप मे उपस्थित थे।