Breaking News

क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगो ने भाजपा नेता राजीव जायसवाल को बताई समस्याएं

रामगढ़शनिवार को भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने गोला प्रखंड के बेदिया जारा , आवडराडीह नीम टोला ओर संग्रामपुर बाज़ार टांड का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान गांव के लोगो ने भाजपा नेता के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। वहीं भाजपा नेता ने लोगो को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीण इलाकों के भ्रमण पर गए भाजपा नेता राजीव ने कहा कि कोरोना महामारी से पूरा विश्व त्रस्त है। ऐसे समय में केंद्र की है मोदी सरकार परेशानीयो को दूर करने का हरसंभव कार्य कर रही है। कई कल्याणकारी योजनाओं शुरू की गई है। इनका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। वहीं झारखण्ड सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के आदिवासियों , मूलवासियों को झूठे सपने दिखाकर सत्ता पे काबिज़ हुई हेमंत सरकार पुरी तरह से निरंकुश हो चुकीं है ।

जनता की समस्याओं से इनका कोई सरोकार नहीं हैं । सत्ता पक्ष के सभी नेता लूट खसोट मे व्यस्त है । प्रदेश के बरोजगार युवाओं को प्रति वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था । लेकिन सरकार का आधा कार्यकाल बीतने को है पर आज तक किसी को नौकरी नहीं मिली। रोजगार की मांग को लेकर युवा सड़कों पे आंदोलन कर रहे है पर उनकी सुनने वाला कोई नहीं। प्रतीदिन महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाए हो रही है , आपराधिक घटनाएं में बेतहाशा वृद्धि हुई पर हेमंत सरकार ट्रांसफर पोस्टिंग में व्यस्त हैं । गांव के लोग अंचल कार्यालय के चक्कर लगाकर थक जाते है पर उनका काम नहीं हो पाता। चुनाव के समय लोगो को दिग्भ्रमित कर उनका वोट लिया जाता है । ऐसे लोगों को पहचाने ओर उनका बहिष्कार करे । इस मौके पर भाजपा नेता संतोष तिवारी, प्रीतम झा, राजेश साव, गोपाल बेदिया, बीरबल बेदिया,बालेश्वर महतो उपस्थित थे।