Breaking News

आजादी का अमृत महोत्सव पर अग्रसेन स्कूल में क्विज का आयोजन

तशनिम एवं अनुभव ने सौ में सौ प्रश्नों का दिया सही उत्तर

भुरकुंडा(रामगढ़)। देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के महत्व को समझने और समझाने के उद्देश्य से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में सीनियर क्लास के बच्चों के बीच ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया। क्विज में आजादी, देश की प्रगति, स्वतंत्रता सेनानियों का योगदान, आजादी के बाद देश की तरक्की आदि बिंदुओं पर आधारित 100 प्रश्न पूछे गए थे। इसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। क्विज में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को निदेशक प्रवीण राजगढ़िया और प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि किसी भी राष्ट्र का गौरव तभी बना रहता है, जब हम अपनी अगली पीढ़ी को अपने स्वाभिमान, बलिदान और संस्कार की परम्पराओं से अवगत कराएं। यही बातें हमें समाज और राष्ट्र समर्पण के लिये प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि भारत के पास गर्व करने के लिए इसका समृद्ध इतिहास और सांस्कृतिक विरासत है। प्रत्येक व्यक्ति को आजादी के महत्व को समझने और उसे अक्षुण्ण रखने की जिम्मेवारी है।


क्विज प्रतियोगिता में सभी 100 प्रश्नों का सही जवाब देकर ओवरऑल प्रथम स्थान अनुभव सोनी व तसनीम फातमीन ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर कुमारी ओनम, तृतीय स्थान कौशिकी सिंह, सौरव कुमार व आयुष कुमार सोनी को मिला। इसके अलावा रोमा कुमारी, मुस्कान कुमारी, गिरेश्वर बेदिया, रिया सिंह, सृष्टि कुमारी, आर्या निधि को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए उनके अभिभावकों की मौजूदगी में पुरस्कृत किया गया। प्राचार्या ने बताया कि शीघ्र ही जूनियर वर्ग के लिए अमृत महित्सव क्विज का आयोजन किया जाएगा।