Breaking News

नाला के खैरा गांव में विधान सभा अध्यक्ष ने सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का किया वितरण

जामताड़ा : माननीय विधान सभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो ने नाला के खैरा गांव में सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी का वितरण किया। खैरा गांव के हटिया मैदान में आयोजित धोती साड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री रबिन्द्रनाथ महतो ने कहा कि यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है, जो महान क्रांतिकारी के नाम से यह योजना शुरू की गई है। उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के माता पिता के नाम से यह योजना शुरू की गई है, जिसमे 10 रुपये में गरीबों को धोती साड़ी देने की योजना है।
माननीय अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड राज्य में बनी झामुमो की सरकार ने गरीबों के लिए अनेको कल्याणकारी योजना चलायी है। राज्य में वाइज गरीब छात्र छात्राएं जो विदेश में पढ़ना चाहते है और आर्थिक परेशानी के कारण नही पढ़ पाते हैं वैसे छात्र छात्राओं को निःशुल्क पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। कोरोना काल मे भी झामुमो की सरकार ने गरीबों के चूल्हे को जलाने का काम किया। बाहर काम करने गए मजदूरों को ट्रेन, बस, हवाई जहाज से भी लाने का काम किया।

 

उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजना को ध्यान में रख कर किसी अन्य लोगों के भटकावे न आने की अपील की। मौके पर नाला बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ, डीएसओ सहित झामुमो के उज्जवल भट्टाचार्य, आशीष तिवारी, सलीम जहांगीर, सफीक अंसारी, नदियानंद सिंह, जयधन हांसदा, बासुदेव मरांडी सहित अनेको मौजूद थे।