Breaking News

धनबाद मंडल के डीआरएम ने किया बरकाकाना स्टेशन का निरीक्षण

बरकाकाना (रामगढ़)। धनबाद मंडल के डीआरएम आशीष बंसल विशेष सैलून से शुक्रवार को बरकाकाना स्टेशन पहुंचे। इस दौरान डीआरएम ने धनबाद से लेकर बरकाकाना तक विभिन्न स्टेशनों का जायजा लिया। बरकाकाना पहुंचने पर रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। डीआरएम ने निरीक्षण के क्रम में  बरकाकाना स्टेशन, प्लेटफार्म, रनिंग रूम, नियंत्रण कार्यालय सहित जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई दिशानिर्देश दिए। अवसर पर बरकाकाना नियंत्रण कार्यालय में महाप्रबंधक ने अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने लोडिंग-अनलोडिंग, यात्रियों की सुविधा सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश देते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि काम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं महाप्रबंधक के दौरे को लेकर कयास यह भी लगाया जा रहा कि बरकाकाना को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की कवायद जल्द शुरू होगी।  निरीक्षण में धनबाद डिवीजन के कई आला अधिकारी मौजूद थे। जिनमें सीनियर डीसीएम दिनकर प्रसाद, सीनियर  डीईई सुशांत पराशर, एडीआरएम एसी चौधरी, डीटीएम मनिष सौरभ, सीनियर एफएम,सीनियर डीईएन, सीनियर डीएफएम,डीएमएम,डाक्टर सदिप कुमार, पीके गागुली, बटी सहाय, विवेक कुमार, महेंद्र महतो, डीएस पाठक सहित कई मौजूद थे।